University of Delhi
NAAC Grade A++ with CGPA 3.71 NIRF Rank # 12 (Amongst Colleges)विचार अनश्वर है !
इन्हीं विचारों की अनश्वरता को बनाये रखने के क्रम में प्रस्ताव हिंदी वाद-विवाद समिति, हंसराज महाविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को वाद विवाद की परंपरा से जोड़ना, उनके व्यक्तित्व को निखार तर्क वितर्क, संवाद और वाक कौशल को परिष्कृत करना है।
समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष संसदीय वाद विवाद प्रतियोगिता, नवागन्तुक पारंपरिक वाद विवाद प्रतियोगिता व अन्य राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। प्रस्ताव समिति अपने आयोजनों के सफल क्रियान्वयन व सदस्यों के प्रसंशनीय प्रदर्शन हेतु सम्पूर्ण दिल्ली विश्विद्यालय में प्रसिद्ध है।