University of Delhi
NAAC Grade A++ with CGPA 3.71 NIRF Rank # 12 (Amongst Colleges)हंसराज कॉलेज के हिंदी विभाग का ‘हिंदी साहित्य परिषद्’ दिल्ली विश्वविद्यालय के सर्वाधिक सक्रिय एवं गतिशील साहित्यिक-सांस्कृतिक समितियों में अग्रगण्य है। हिंदी साहित्य परिषद् विभाग के सभी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व-निर्माण एवं समग्र-विकास के लिए अपेक्षित अकादमिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं छात्रोपयोगी गतिविधियों का आयोजन करती है।
यद्यपि कॉलेज के हिंदी विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी हिंदी साहित्य परिषद् के पदेन सदस्य होते हैं, तथापि परिषद् के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक वर्ष इसकी कार्यकारिणी का औपचारिक गठन किया जाता है। विभाग का कोई एक वरिष्ठ प्राध्यापक परिषद् के परामर्शदाता के दायित्व का निर्वहन करता है एवं अन्य प्राध्यापक भी सक्रिय सहयोग हेतु परिषद् में शामिल होते हैं। परिषद् की कार्यकारिणी में सभी कक्षाओं के विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में मनोनित किए जाते हैं।
हिंदी साहित्य परिषद् प्रत्येक वर्ष अपने नवागत छात्रों का ‘स्वागत समारोह’, स्नातक के तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ‘विदाई (शुभकामना) समारोह’ तथा विभागीय साहित्योत्सव ‘प्रतिमान’ का आयोजन करता है। इसके अतिरिक्त परिषद् के तत्वावधान में ही हिंदी विभाग अपने समस्त अकादमिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कि संगोष्ठियों, काव्य-गोष्ठियों, कार्यशालाओं आदि तथा अनेकानेक छात्रोपयोगी गतिविधियों जैसे स्वरचित कविता-पाठ प्रतियोगिता, स्वरचित कहानी-पाठ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन करता है। हिंदी साहित्य परिषद् अपनी गतिविधियों की रचनात्मकता एवं लोकप्रियता के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों की जिज्ञासा एवं आकर्षण का केंद्रबिंदु बना रहता है |